Namrata Malla ने किया जान लेने वाला डांस, वीडियो देख बेकाबू हुए फैंस
Nov 01, 2022, 21:49 PM IST
Namrata Malla Belly Dance: भोजपुरी स्टार नमृता मल्ला ने बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है.इन दिनों इंटरनेट उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.जिसमें नमृता मल्ला ने नीले लहंगे में बहुत ही गजब का बैली डांस किया है.इस डांस में नमृता के ठुमके और एक्सप्रेशन देखने लायक हैं.अपने ठुमको से नमृता ने लोगों का दिल जीत लिया है.