Bhojpuri video: उफ्फ नीलम गीरी ने अपनी इस अदा से मचाई सनसनी, कहा राजी जी बड़ी लाज लागत बा
Sep 02, 2022, 14:22 PM IST
सोशल मीडिया पर हम कई वायरल डांस वीडियो को देखते हैं, उनमें से कुछ वीडियो इतने शानदार होते हैं जिन्हें बार - बार देखने का मन करता है अब ठीक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी भोजपुरी गाना राजी जी बड़ी लाज लगात बा पर शानदार डांस करती हुई नज़र आ रही हैं हर कोई उनकी अदाओं को दीवाने हुए जा हैं,आप भी देखिए ये वायरल वीडियो....