`राते दिया बुताके` गाने पर भाभी का जोरदार डांस, हरी साड़ी में दिए ऐसे मूव्स, कायल हुए लोग
Jun 05, 2022, 20:44 PM IST
सोशल मीडिया (social media) पर एक भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी पवन सिंह (pawan singh) और आम्रपाली दुबे (amrapali dubey) के भोजपुरी 'राते दिया बुताके' (raate diya butake ) गाने पर जोरदार डांस (Vigorous dance) करती हुई नजर आ रही हैं. भाभी के डांस स्टेप्स कमाल के हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए यह Viral Video.