Bhojpuri Bhabi Dance: भोजपुरी भाभी ने नेट की साड़ी में किया जबरदस्त डांस, बदन पर फिदा हुए लोग
Mar 29, 2023, 16:59 PM IST
Bhojpuri Bhabhi Viral Dance Video: सोशल मीडिया(social Media) पर भोजपुरी डांस ( Bhojpuri Dance) के वीडियो आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. लेकिन हाल ही में एक भोजपुरी भाभी का एक वीडियो सोशल मीडिया(Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें भाभी ने नेट की साड़ी पहनी हुई है .बता दें कि ये भोजपुरी भाभी कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी डांस कॉन्टेंट क्रिएटर श्वेता सिंह ( Bhojpuri content creator Shweta Singh) है. श्वेता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर 'छपरा में छुवाली तो....' गाने पर रील बनाई तो सोशल मीडिया पर मानों आग सी लग गई. स्वेता सिंह का ये गाना बेहद हिट हो रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.