सइयां जी ने पहली रात को की हरकत, काजल राघवानी बोलीं ‘चुम्मा ले लेके’ कर दिया...
Sep 13, 2022, 11:44 AM IST
भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं. एक्ट्रेस की अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बना देती है. अब ऐसे में एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस एक्टर प्रदीप पांडे (चिंटू) के बीच जबरदस्त रोमांस करती हुई नज़र आ रही हैं, वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों स्टार्स फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का गाना सइयां जी ने पहली रात को ‘चुम्मा ले लेके’ पर कमाल के ठुमके लगाते नजर हुए नज़र आ रही हैं...