Shilpi Raj Bhojpuri Song Dance Video: भोजपुरी गाने पर देसी छोरी ने किया कमाल का डांस और एक्सप्रेशन से चलाया जादू
Mar 21, 2023, 11:58 AM IST
Paniya Bhare Nanad Jani Jahiya song: (social media) सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं. वीडियो में भोजपुरी छोरी बेहद ही बहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही हैं. देसी छोरी ने कातिलाना नजरों से सबको अपना दीवाना बना लिया हैं. लड़की ने शिल्पा राज के गाने 'Paniya Bhare Nanad Jani Jahiya' पर अपने हस्न का जलवा बिखेर रही हैं. यूजर्स भी देसी छोरी के वीडियो को पसंद कर जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए वीडियो. (watch this video)