Viral video: दो लड़कियों ने लहंगे में किया इतना जबरदस्त डांस , इंटरनेट पर लगा दी आग, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
Apr 05, 2023, 13:17 PM IST
सोशल मीडिया(Social Media) पर डांस की खुमारी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो(Viral Video) की भरमार है. बीते कुछ सालों से सोशल मीडिय पर डांस वीडियो खूब लाइक किए जा रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें दो लड़कियां "तेरे आंखों के मतवाले" गाने पर जमकर डांस(Viral Dance Video) करती आ रही है. अगर बात की जाए इनके डांस मूव्स( Dance Moves) की तो दोनों लड़कियों अपने डांस मूव्स से इंटरनेट(Internet) पर आग लगा दी है. आप भी देखें ये डांस वीडियो (Watch Video)