`ले ले आई कोका कोला` पर लड़की ने लगाए ठुमके, इंटरनेट पर मचा धमाल
Jul 06, 2022, 23:15 PM IST
Bhojpuri Hot Video: खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का 'ले ले आई कोका कोला' गाना काफी मशहूर है. इंस्टाग्राम पर इस गाने में कई लोग रील बनाते हैं. अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें एक लड़की ने इस गाने पर कमाल का डांस किया है. वीडियो में हॉट मैरून कलर की साड़ी में लड़की के एक्सप्रेशन कमाल के हैं.