पवन सिंह के आ जईहे पांच के गाने पर लड़कियों ने किया डांस, सभी ने पहनी थी काली साड़ी VIDEO
Sep 09, 2022, 11:44 AM IST
सोशल मीडिया पर भोजपुरी गाने का काफी वायरल होते है. अब ऐसा ही डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह के आ जईहे पांच के गाने पर काली साड़ी पहने कुछ लड़कियां डांस करते हुए दिखाई दे रही है. देखिए Video