जब मैं आई सुहागवाली रात रे गाने पर, लड़की ने घूंघट उठा मचाया तहलका, देखिए Video
Jun 25, 2022, 23:22 PM IST
सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं, ऐक्टर का ऐसा ही एक धुआंधार गाना है जो ना सिर्फ वायरल हुआ बल्कि भोजपुरी गानों का सारा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. इस गाने का नाम है राते दिया बुताके पिया क्या क्या किया. जिस पर अब लड़कियां भी रील्स बना रही है, जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. देखिए ये वीडियो..