भोजपुरी ये गाना `पटा लोगे` पर कई लडकियों ने बनाया रील, ट्रेंड को देखते हुए बिहारी भाभी भी नहीं रोक पाई खुद को VIDEO
Feb 04, 2023, 16:55 PM IST
सोशल मीडिया पर आजकल एक भोजपुरी गाना काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है, जिसे देखो हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है और इस गाने का नाम है 'पटा लोगे' दरअसल ये भोजपुरी गाना सुनने में काफी मजेदार है, इस गाने में आरा, बिहार, पटना, छपरा सब का जिक्र किया गया है. ऐसे में इस बिहारी भाभी ने भी इस गाने पर मस्त वीडियो बनाया है जिसमें भाभी के फेस एक्सप्रेशन कमाल के हैं आप भी देखिए...