मछली में नमक हो गया ज्यादा देवरानी ने जेठानी से मांगा उपाय, भोजपुरी ये गाना हो रहा खूब वायरल
Jan 31, 2023, 09:33 AM IST
सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने पर आपने डांस वीडियो खूब देखा होगा,लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं एक भोजपुरी डांस वीडियो जो कि एक देवरानी और जेठानी (jethani )का है, दरअसल इस वीडियो में देवरानी ( devarani) से मछली (fish)में नमक (salt)ज्यादा पड़ जाता है जिसको लेकर वह परेशान हो जाती है और अपनी जेठानी के पास जाती है, इसका हल मांगने देखिए फिर क्या हुआ..