भोजपुरी गाने पर देसी भाभी ने किया जमकर डांस, वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Lollipop Lagelu Song Dance Video: सोशल मीडिया पर एक देसी भाभी के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऑरेंज रंग की साड़ी पहनी एक देसी भाभी धमाकेदार डांस करती हुई नजर आ रही है. देसी भाभी पवन सिंह के गाने Galiya Pe Baliya Chume लॉलिपप लागेलू गाने पर डांस कर रही है. भाभी के डांस को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए देसी भाभी के डांस का वायरल वीडियो..