Video: दुर्घटना को बुलावा देते 8 शराबी युवक, बड़ा तालाब के नीचे नाव में बैठकर बोले- टाइम पास कर रहे हैं
Feb 28, 2021, 12:53 PM IST
भोपाल के बड़ा तालाब के पास 8 युवक नाव में बैठकर शराब पीते नजर आए. देर रात वीआईपी रोड के पास टहल रहे एक युवक ने उन्हें देखकर अपने मोबाइल में उनका Video बना लिया. कैमरा दिखते ही युवकों ने कहा कि वे यहां टाइम पास कर रहे हैं. उन्हें इस रोड पर हो रही पुलिस की गश्त का भी डर नहीं नजर आ रहा. इस तरह की लापरवाही के चलते तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. इस पूरी घटना का Video अब वायरल होने लगा है, आप भी देखें यह Video