Bhopal: `सिटी ऑफ़ लेक्स`होर्डिंग पर न्यूड चढ़ा युवक,लोग बनाने लगे VIDEO
Nov 10, 2022, 15:54 PM IST
Bhopal Youth Viral Video: बड़े तालाब के वेलकम टू द सिटी ऑफ़ लेक्स के होर्डिंग्स पर एक युवक चढ़ गया.भोपाल के बड़े तालाब पर बड़ा सा होर्डिंग लगा है.बता दें कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है.जिसके बाद श्यामला हिल्स पुलिस मौक़े पर पहुंची और उसने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा.नग्न अवस्था में होर्डिंग पर चढ़ा युवक.