MP News: बुर्के की आड़ में चुराए जा रहे हैं जेवर,महिलाएं इस तरह करती हैं हाथ साफ
Dec 25, 2022, 00:03 AM IST
Bhopal Crime News: राजधानी भोपाल में बुर्का पहन कर महिलाएं चोरी कर रही हैं .चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. महिला अंगूठियों से भरा बक्सा चुरा कर ले गईं .चांदी की बहुत पर बक्से में अंगूठी रखी थी.तीन महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया .अशोका गार्डन पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी.