Bhopal Gaurav Diwas: आसान नहीं था भोपाल का विलीनीकरण करना, गौरव दिवस पर जानिए कैसे हुआ था आजाद
Bhopal Gaurav Diwas: आज यानी 1 जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जा रहा है.1 जून 1949 को भोपाल का भारत में विलीनीकरण हुआ था.आप ये सोच रहे होंगे की जब देश 1947 में आजाद हुआ तो भोपाल को आजादी 1949 में कैसे मिली. दरअसल भारत के आजाद होने के समय भोपाल में नवाब हमीदुल्ला खां का शासन था और भोपाल रियासत की जिम्मेदारी वही संभालते थे. आजादी के बाद हमीदुल्ला खां इसे स्वतंत्र रियासत के लिए दलील देने लगे और उस समय हैदराबाद के निजाम उन्हें भोपाल को पाकिस्तान में विलय के लिए प्रेरित कर रहे थे. लेकिन इसके बाद कैसे मिली भोपाल को आजादी जानिए यहां.