भोपाल के दानिश का एक और वीडियो वायरल, कट्टे में कारतूस भरते आया नजर
Dec 27, 2022, 06:29 AM IST
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गुंडे दानिश के एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है. इसमें वो कट्टे के साथ नजर आता है. वीडियो में दिख रहा है कि दानिश उर्फ माया कट्टे में कारतूस भर रहा है. इससे पहले भी इसका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस वने इसके खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की थी. हालांकि, इस कार्रवाई का इसपर कोई असर होता हुआ नहीं दिख रहा है. इसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 से अधिक मामले दर्ज हैं.