मध्य प्रदेश के इस अस्पताल में होगी पहली रोबोटिक सर्जरी, पटना से आएगा रोबोट
Aug 31, 2022, 15:55 PM IST
मध्य प्रदेश में जल्द ही पहली रोबोटिक सर्जरी होने जा रही है. खुद प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस बात की जानकारी दी है. दो सितंबर को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में प्रदेश की पहली रोबोटिक सर्जरी होगी. ये सुविधा देने वाला देश का पहला सरकारी अस्पताल बनेगा हमीदिया अस्पताल. रोबोटिक नी एड हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए पटना से आएगा रोबोट, आज शाम तक पटना से भोपाल पहुंच जाएगा रोबोट. इस तकनीक के माध्यम से मरीज को सर्जरी के दौरान दौरा बेहद कम टाका लगाना पड़ता है, लगभग एक्यूरेट हट्टी काटी जाती है.