Bhopal Video: पत्नी के सामने अंकल कहने पर भड़का शख्स, दोस्तों को बुलाकर दुकानदार को बेल्ट और लाठी से पीटा
Bhopal Video: भोपाल में एक दुकानदार द्वारा अंकल कहने पर ग्राहक भड़क गया. उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दरअसल, भोपाल के जाटखेड़ी में एक कपड़े की दुकान पर एक युवक अपनी पत्नी के साथ साड़ी खरीदने गया था. दुकानदार ने ग्राहक से पूछा,"अंकल साड़ी कितने दाम की दिखाऊं?" इसके बाद ग्राहक भड़क गया और पत्नी के साथ दुकान से चला गया. लेकिन कुछ देर बाद वह अपने दोस्तों के साथ दुकान पर वापस आया और दुकानदार की पिटाई कर दी.