Bhopal News: भोपाल में 25 मिनट तक हलक में फंसी रही 11 हजियों की जान, वीडियो आया सामने
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित हज हाउस में बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां रविवार को लिफ्ट बिगड़ गई जिस कारण 11 हजियों की जान 25 मिनट तक हलक में फंसी रही. रविवार की घटना का वीडियो अब समाने आया है. बताया जा रहा है लिफ्ट में फंसे लोगों ने बाहर फोन कर मदद मांगी थी. उसके बाद लिफ्ट को तोड़कर सभी लोगों को बाहर निकाला गया. लिफ्ट क्यों और कैसे बिगड़ी अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.