हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन, छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने से जुड़ा है मामला
Bhopal News: भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र में हिन्दू संगठनों ने थाने का घेराव किया, जिसमें उन्होंने अरमान मंसूरी नामक युवक पर 11वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया. आरोप के अनुसार, युवक ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नाबालिग को परेशान किया और उसे वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी भी दी. नाराज संगठनों ने पुलिस पर केस दर्ज करने में लेटलतीफी का आरोप लगाया, जिसके कारण वे थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और इस मामले की जांच जारी है.