Bhopal Video: रिवॉल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गया अधिकारी, जांच के दिए निर्देश
Nagar Nigam Officer Video With Revolver: नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदोरिया रिवॉल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंच गए, जिससे न्यू मार्केट के व्यापारी बुरी तरह भड़क गए. व्यापारियों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उनपर धमकारे के आरोप हैं. व्यापारियों का आरोप है कि निगम के अतिक्रमण अमले के साथ पुलिस जवान रहते हैं. पुलिस के जवान साथ है तो फिर पिस्टल लेकर क्यों पहुंचे. जमकर हुई बहस के बाद महापौर मलती राय ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.