भोपाल में रातोंरात गौशाला से गायब हुईं 45 से ज्यादा गाय, 3 दिन बाद CCTV फुटेज देख चकराई पुलिस!
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 45 से ज्यादा गायों की चोरी का मामला सामने आया है. दहअसल, 18 सितंबर की रात भोपाल के रुनाहा स्थित गौशाला से 45 से ज्यादा गाय गायब हो गई थीं. इस मामले में अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर गायों को हांकते नजर आ रहे हैं. इस मामले में नजीराबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर गाय और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक अब तक 15 गाय पुलिस को मिल चुकी हैं, जबकि करीब 30 अब भी गायब हैं. देखें वीडियो-