Zubair Maulana Case: कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना की बढ़ी मुश्किलें, मिली ऐसी अनोखी सजा
Jan 10, 2023, 21:41 PM IST
Bhopal Zubair Maulana Unique Punishment: कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना को अनोखी सजा मिली है. जुबेर मौलाना दुपहिया, चौपहिया वाहन नहीं चला पाएगा, पीछे बैठने की बात तो दूर.जुबैर मौलाना पर अगले 1 साल के लिए दो और चार पहिया वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वाहन में पीछे बैठने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, केवल सार्वजनिक परिवहन में बैठने की अनुमति है. बदमाश जुबेर सजा के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस ऑटो रिक्शा का इस्तेमाल कर सकेगा.पिछले दिनों चलती कार के बोनट पर स्टंट का वीडियो वायरल हुआ था. ऐशबाग टीआई की रिपोर्ट सुनने के बाद अपराधी जुबेर को सजा सुनाई गई है. गाड़ी चलाते हुए पाए जाने पर पुलिस मौलाना को गिरफ्तार कर जेल भेज देगी.