Bhopal : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, होली के लिए स्पेशल ट्रेनों की बढ़ाई गई संख्या
Feb 22, 2023, 09:33 AM IST
रेल यात्रियों (train passengers)के लिए राहत भरी खबर है. होली ( holi) के लिए स्टेशनों में ट्रेनों की संख्या को बढ़ा दिया गया है और 3 मार्च से रानी कमलापति (Rani Kamlapati)स्टेशन से रीवा तक 8 स्पेशल ट्रेन (Rewa special train) चलने वाली हैं.और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो....