साड़ी पहन कर नकली किन्नर बना युवक, असली किन्नर ने पकड़ा तो देखिए क्या हुआ VIDEO
Aug 05, 2022, 18:20 PM IST
भोपाल (bhopal kinnar fight video) में असली और नकली किन्नरों के बीच जमकर मारपीट हुई है. यहां श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह नकली किन्नर बधाई पर निकला था तभी उसका सामना असली किन्नर से हो गया. इन दोनों की मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. बताया जा रहा है कि असली किन्नर देवी रानी ने नकली को पकड़ा और उसक जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान दूसरे अन्य किन्नरों की भीड़ भी वहां पर जमा हो गई. VIDEO