एक मिनट लेट आने पर मिलती थी ऐसी सजा, वॉशरूम से लेकर घास कटवाने तक भड़की छात्राओं का फूटा गुस्सा
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल में छात्राओं के प्रदर्शन से पहले का वीडियो सामने आया है. यहां छात्राओं के एक मिनट लेट पहुंचने पर स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया गया था. ऐसे में छात्राएं धूप में बाहर खड़ी रहीं. इसे लेकर अभिभावकों और छात्राओं का गुस्सा फूटा और जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं और अभिभावकों ने HR मैनेजर वर्षा झा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्राओं का आरोप है कि एक मिनट लेट आने पर HR मैनेजर वर्षा झा धूप में खड़ा रखती हैं. वहीं, देर से आने पर वॉशरूम की सफाई कराती हैं. साथ ही ग्राउंड की घास भी कटवाती है. बता दें कि वर्षा झा आर्मी से रिटायर्ड कैप्टन हैं और एक महीने पहले ही उन्हें स्कूल का HR & ESTATE मैनेजर नियुक्त किया गया. देखें वीडियो-