शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
Wed, 10 Aug 2022-8:33 am,
आज शिवराज कैबिनेट Shivraj cabinet की अहम बैठक होगी. 12:30 बजे मंत्रालय में होगी बैठक, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, सहकारिता नीति 2022 पर होगी चर्चा. स्वास्थ्य सेवा, फ़ूड प्रोसेसिंग, खनिज, इवेंट मैनेजमेंट, पशु आहार, सेवा क्षेत्र, ग्रामीण परिवहन के कई क्षेत्रों में महासंघ समूह का होगा गठन.सीएम बाल आशीर्वाद योजना, सीएम नारी सम्मान कोष उद्यम शक्ति योजना को कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी. हाईकोर्ट जबलपुर, खंडपीठ ग्वालियर, इंदौर में कर्मचारियों के ज्यादा भुगतान की वसूली को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं पर फैसला संभव. सहकारी बैंकों के जरिए किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर कम अवधि फसल लोन योजना जारी रखने पर बन सकती है सहमति. असंगठित शहरी, ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल में नई प्रशासनिक व्यवस्था, पेंच सिंचाई परियोजना पुनरीक्षित को मिल सकती है स्वीकृति.