भोपाल का पत्थरबाज लड़का! बेमतलब चलती बस पर फेंका पत्थर VIDEO
Jul 23, 2022, 11:47 AM IST
भोपाल में Low Floor Bus में उस समय डर का माहौल बन गया जब अचानक से किसी युवक ने बस पर पत्थर फेंक कर हमला कर दिया. इस घटना में ड्राइवर और यात्री की जान बाल-बाल बच गई. वहीं बस में लगे सीसीटीवी में युवक की हरकत कैद हो गई. पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. देखिए Video