चाइनीज मांझे में फंसा बेजुबान कबूतर का देखिए लाइव रेस्क्यू video
Dec 04, 2022, 11:22 AM IST
मध्य प्रदेश में करीब 1 साल पहले चाइनीज मांझे को बैन करने की बात कही गई थी लेकिन अभी भी चाइनीस मांझे का जमकर इस्तेमाल हो रहा है.भोपाल के बड़े VIP रोड़ पर बड़े तालाब में एक कबूतर चाइनीज मांझा में फंस कर जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा. यह तस्वीरें जो हम आपको दिखने जा रहे हैं सोचने पर मजबूर कर देंगी बता दें चाइनीज मांझा में फंसा कबूतर काफी देर तक जिंदगी के लिए जद्दोजहद करता रहा ,ज़ी मीडिया की टीम ने गोताखोरों के साथ मिलकर कबूतर को बचाया. देखिए फंसा बेजुबान कबूतर का लाइव रेस्क्यू video