Chaitra Amavasya 2023: भूतड़ी अमावस्या पर पूरी होगी मनचाही मुरादें, आजमा लें ये सरल 5 उपाय
Mar 17, 2023, 10:12 AM IST
Bhutadi Amavasya 2023 Upay: विक्रम संवत यानी हिंदू कैलेंडर में यूं तो हर माह पूर्णिमा और अमावस्या आती है लेकिन चैत्र मास की अमावस्या का विशेष महत्व होता है. चैत्र मास की अमावस्या को भूतड़ी अमावस्या भी कहा जाता है. लेकिन भूतड़ी सुनकर आप यह मत समझ लेना कि इसका संबंध भूत-पिशाचों से है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि इस दिन तो दान-स्नान और विशेष उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस बार भूतड़ी अमावस्या 21 मार्च 2023 मंगलवार के दिन पड़ रही है. तो आपको बताते हैं कि इस भूतड़ी अमावस्या कौन से उपाय करने से कौन-कौन से समस्याओं से मुक्ति मिलती है.