MP News: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, 15 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. खरगोन से इंदौर जा रही यात्री बस ग्राम दसंगा पुल से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबिक 35 से ज्यादा लोग घायल हैं. सभी फंसे हुए घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा, SP धर्मवीर सिंह,खरगोन विधायक रवि जोशी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.