अंडे खरीदने की बात पर हुआ बड़ा विवाद, दोनों पक्षों में खूब चले लाठी डंडे
Aug 28, 2022, 21:22 PM IST
शाजापुर के ग्राम पनवाड़ी में आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अंडे की दुकान है. वहां से अंडे खरीदने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे चलने लगे. इस घटना में पांच लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीओपी दीपा डोडवे और सुनेरा थाना प्रभारी मनीष दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पनवाड़ी में पुलिस बल तैनात हैं. सुनेरा थाने पर भी लोगों की भीड़ जमा हो गई. एसडीओपी दीपा डोडवे ने बताया दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. देखिए Video