अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए एक बड़ी खबर, इस समय रिलीज हो सकती है पुष्पा 2
Jul 23, 2022, 22:40 PM IST
पुष्पा फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद अब लोग पुष्पा-2 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. पुष्पा के सीक्वल को लेकर फिल्म मेकर्स भी काफी ज़ोर शोर से तैयारी कर रहे हैं. पुष्पा-द-राइज़ की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद फिल्म मेकर्स पुष्पा-द-रूल को और दमदार बनाना चाहते हैं. रिपोर्टस के मुताबिक आपको पुष्पा-2 में कई ऐसे एक्शन सीक्वेंस और स्टंट्स देखने को मिलेंगे. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ऐसे में ज़ाहिर है कि फिल्म का बजट भी अच्छा ख़ासा होगा. पुष्पा की सीक्वल का बजट करीब 350 करोड़ हो सकता है और पुष्पा-2 की प्रमोशन के लिए भी बजट 5 गुना बढ़ सकता है. फिल्म को 10 भाषाओं में रिलीज़ करने की तैयारी है. फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर भी एक हिंट मिला है. अगले साल यानी कि 2023 तक पुष्पा-2 रिलीज हो सकती है.