स्कूल में घुसा बड़ा अजगर सांप, टीचर-स्टूडेंट्स के उड़ गए होश, देखिए VIDEO
Oct 27, 2022, 16:55 PM IST
बिलासपुर जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार के आवासीय विद्यालय स्थित कार्यालय के पास बुधवार को 5 फीट का विशालकाय अजगर सांप दिखा. अजगर मानो किसी जीव जन्तु को निगल कर बैठा था. अजगर एक ही जगह पर घण्टों बैठा रहा. अचानक सांप पर स्कूल के स्टाफ की नजर पड़ी. जिसके बाद विद्यालय स्टाफ ने स्नेक रेस्क्यू टीम बिलासपुर को सूचना दी. जिले से 32 किलोमीटर की दूरी से रेस्क्यू टीम कमल चौधरी व अनिता गोटियार मौके पर पहुंचे, फिर अजगर को पकड़ा, और बोरी में भरकर किसी ऐसे स्थान में छोड़ा गया. देखिए VIDEO