देखिए दुनिया का सबसे बड़ा सांप! घर की दीवार चढ़ के कर दी पार, Video
Apr 03, 2023, 20:29 PM IST
सोशल मीडिया पर सांपों के कई वीडियो वायरल होते हैं, इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि रेटिकुलेटेड पाइथन यानी जालीदार अजगर नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा सांप है. ट्विटर पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए video