टैंपू में पंखा लगाने की गुजारिश की लड़की ने, फिर करने लगी डांस
Jun 22, 2022, 10:09 AM IST
सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी लड़की का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में भोजपुरी लड़की प्रमोद प्रेमी यादव के सॉन्ग टैंपू में पंखा गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही है. लड़की के फेस एक्सप्रेशंस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, सिर्फ इतना ही नहीं लड़की साड़ी में जोरदार कमर मटकाती हुई कमाल की लग रही है. आप भी देखिए शानदार वायरल डांस वीडियो...