ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर बिहारी शख्स ने गाया दिल को छू लेने वाला गाना, इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो
Jun 06, 2023, 12:49 PM IST
ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गए मजदूरों की स्थिति पर एक बिहारी शख्स का गाना सामने आया है. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में युवक ट्रेन की पटरियों की बीच खड़े होकर गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इस गीत के माध्यम से युवक ने बिहार में रोजगार की समस्या को उठाया है. साथ ही उसने नेताओं पर भी निशाना साधा है. इस दिल को छू लेने वाले गीत के जरिये उसने बिहार के मजदूरों के दर्द को बयां किया है.