Bijapur News: छड़ी थाम कलेक्टर साहेब बने गुरूजी, SP ने कराई गोंडी में पढ़ाई; देखें नक्सलगढ़ का वीडियो
Jan 22, 2023, 10:43 AM IST
Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से कलेक्टर राजेन्द्र काटारा और एसपी अंजनेय वार्ष्णेय का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो बच्चों की क्लास लेते व गोंडी भाषा में बात करते नजर आ रहे हैं. दरअसल बीजापुर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेचापाल, तिमेनार, एटापाल के दौरे पर रहे कलेक्टर और एसपी पहुंचे थे. इस दौरान वो तिमेनार स्कूल पहुंचे जहां छड़ी पकड़कर स्कूली बच्चों को आ से अनार पढ़ाने लग गए. एसपी ने भी गोंडी में बच्चो से संवाद किया. इस दौरान बच्चे भी अधिकारियों को अपने स्कूल में पाकर खासे उत्साहित थे. बता दें बीजापुर में बंद स्कूलों को खोलने के लिए प्रशासन काटारा लगातार प्रयास कर रहा है. अब तक जिले में 4 सालों में 192 बंद स्कूलों खुलाव चुके हैं.