VIDEO NEWS: ट्रक से नहीं मिली साइड, बाइक वाले में ड्राइवर को ऐसे पीटा
Surajpur News: एक वीडियो सूरजपुर जिले के केतका इलाके से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक एसईसीएल कोयला खदान से कोयला लोड करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार साइड लेने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, सिंगल सड़क होने की वजह से ट्रक ड्राइवर ने साइड देने में देरी की. इससे नाराज बाइक सवार ने स्थानीय लोगों को इकट्ठा कर ट्रक ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी. ट्रक ड्राइवर उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. फिलहाल पीड़ित के द्वारा कहीं पर किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है. लेकिन, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.