Biker Funny Video: बाइक उड़ाने के चक्कर में हवा में उड़ा बाइकर! भयंकर वाला स्टंट देख छूटी हंसी; लोगों ने कही ये बात
Fierce Bike Stunt: सोशल मीडिया पर एक बाइकर का वीडियो सामने आया है. इसमें बाइकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है. लेकिन, जैसे ही वो स्टंट के लिए अपनी बाइक को उठाता है तभी बैलेंस बिगड़ने से वह सड़क पर धड़ाम से गिर पड़ता है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं बाइक के स्टंट को देखकर लोग उसकी हंसी भी उड़ा रहे हैं. आपभी देखिए वीडियो