Bilaspur Video: खड़ी ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 15 घायल, 7 की हालत गंभीर
Bus Accident In Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार बस नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी ट्रेलर से टकरा गई. इस भीषण हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं, जबकि 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह बस अंबिकापुर से रायपुर जा रही थी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. यह हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र में हुआ.