तराजू पकड़कर आलू बेचने लगे कांग्रेसी विधायक, लोग पूछने लगे भाव
Nov 19, 2022, 20:21 PM IST
बिलासपुर में कांग्रेस विधायक का अनोखा अंदाज देखने को मिला. यहां सरकंडा जनसंपर्क के दौरान ठेला में आलू बेचते हुए व्यक्ति से आलू का रेट पूछा. बिलासुपर के लोकप्रिय विधायक आलू खरीदने के लिए 500 रुपए भी दिए. विधायक ने खुद तराजू पकड़ कर आलू तौला. कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय के आलू बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप भी देखिए विधायक के आलू तौलने का वायरल वीडियो...