Bilaspur कांग्रेस विधायक ने लगाई छुरी में धार, फिर जुट गया लोगों का हुजूम
Nov 13, 2022, 12:58 PM IST
शनिवार को न्यायधानी बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान खपरगंज पहुंचे हुए थे. इसी दौरान अचानक उनकी नजर एक चाकू, छुरी धार करने वाले दुकान पर पड़ी. बस फिर क्या था विधायक पांडे अपने आपको रोक नहीं पाए और खुद सान पर बैठकर अपने हाथों से चाकू में धार लगाने की कला में अपना हाथ आजमाने लगे. विधायक को ऐसे देख आसपास खड़े लोग भी काफी हैरत में पड़ गए. कुछ देर में उन्हें दार लगाते देखने के लिए लोगों का हुजूम जुट गया. अब उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो चर्चा को विषय बना हुआ है.