Bilaspur News: अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, चला प्रशासन का बुलडोजर
Bilaspur News: बिलासपुर में पिछले कुछ समय से नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम अभियान चला रहा है. यही वजह है कि नगर निगम विभिन्न इलाकों में अवैध प्लाटिंग पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. खासकर नगर निगम सीमा क्षेत्र में नव शामिल ग्राम पंचायत और नगर पंचायत में अवैध प्लाटिंग की शिकायतें नगर निगम को अधिक मिल रही हैं. जिसके चलते नगर निगम भी इन क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग रोकने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर निगम बिलासपुर की अतिक्रमण शाखा चिल्हाटी पहुंची. प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की और एक्सीवेटर के माध्यम से सभी सड़क की दीवारों और नालियों को तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी अवैध प्लाटिंग को लेकर नगर निगम की ओर से कार्रवाई की गई थी, लेकिन इसके बाद निर्माण के चलते नगर निगम ने दूसरी बार कार्रवाई की है.