Bilaspur Video: बिलासपुर में चोरों के हौंसले बुलंद, एक ही रात में चार दुकानों में हुई चोरी
Bilaspur Video: बिलासपुर के कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी कर चोर ने पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है. चोर ने एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और यह घटना रात 12 बजे से एक बजे के बीच की बताई जा रही है. दावा है कि इस दौरान इलाके की पुलिस तेलीपारा में लगातार गश्त करती रहती है. इसके बावजूद चोर ने तेलीपारा स्थित नॉवेल्टी थ्रेड, राजकुमार परफ्यूम्स, श्री ईश इंटरप्राइजेज और रोजी केबल दुकानों में चोरी कर ली. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोर की तलाश कर रही है.