ये लड़की दे रही है सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा को मात, देखें वीडियो
May 15, 2023, 17:00 PM IST
Bipasha Lamichhane Viral Video: अपने डांस से फैंस की दिल जीतने वाली Bipasha Lamichhane का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद ब्लाउज और मल्टी कलर साड़ी में नजर आ रही है. Bipasha Lamichhane इस वीडियो में 'चोरी चोरी दिल तेरा चुराएंगे' गाने पर रील्स बना रही है. लोग इस लड़की की तुलना अंजलि अरोड़ा से करते हैं.