Birthday Party: बर्थडे बॉय के साथ किसी ने की गंदी हरकत! बेचारे दोस्त को मिल गई सजा
Oct 04, 2022, 23:16 PM IST
Birthday Party masti: सोशल मीडिया में एक बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कोई मस्ती करते हुए बर्थडे बॉय को छेड़ने लगता है. इससे गुस्सा हुआ बच्चा अपने बाजू में खड़े अपने ही दोस्त को थप्पड़ जड़ देता है. अब वीडियो वायरल हो ने के बाद लोग कह रहे हैं कि इसे कहते हैं गेंहू के साथ घुन का पिसना. आप भी देखें मस्ती भरा वीडियो