1 Minute में देखें, B`day Special कृषि मंत्री का वो फैसला, जब विपक्ष ने भी की उनकी तारीफ
Jun 12, 2021, 14:50 PM IST
2006 में मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव हुए. प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने से ठीक पहले नरेंद्र सिंह तोमर ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. बाद में हुए चुनाव में उन्हें ही निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुना गया. तोमर 'एक व्यक्ति-एक पद' के सिद्धांत को साकार करते नजर आए. इस फैसले के लिए विपक्ष ने भी उनकी तारीफ की. इस Video में देखें उनका वो किस्सा